नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गया. बिल्डिंग के मलबे में करीब दर्जन भर मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है. रेस्क्यू जारी है.घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों किया गया. एनडीआरएफ और डीडीएमए की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है. मामले में अभी तक तीन घायलों को अरूणा आसफ अली अस्पताल और सुश्रत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. निर्माण स्थल पर कितने मजदूर थे ये पता नही चल सका है. पुलिस मजदूरों से इस बारे में पता लगा रही है.
हालांकि इस बिल्डिंग को चार मंजिला तक ही बनाने की अनुमति मिली थी. लेकिन बिल्डर ने नियमों को ताक पर रखकर और प्रशासन व पुलिस से साठगांठ कर इसको अवैध तरीके से 6-7 मंजिल तक पहुंचा दिया था. निर्माणाधीन भवन एक संकरी गली में बन रही थी. बिल्डिंग के मालिक का नाम गुरू चरण सिंह बताया जा रहा है जो कि घटना के बाद से फरार है.