रांची, राज्य ब्यूरो. झारखण्ड में तीसरा मोर्चा अपने रंग में आने लगा है. सदन में झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के विधायकों में तालमेल देखने को मिला. सरयू राय द्वारा पूछे गए स्थानीय नीति से संबंधित सवाल पर सुदेश महतो ने भी साथ दिया. इधर नवगठित झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के नेता विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो से मिले. स्पीकर से मोर्चा को मान्यता देने का आग्रह किया. मोर्चा से जुड़े विधायकों को सदन में बैठने के लिए स्थान और अलग से समय आवंटित करने की भी मांग की. जिस पर स्पीकर ने शीघ्र विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
झालोमो विधायक दल के नेता सुदेश महतो के नेतृत्व में विधायक सरयू राय, कमलेश कुमार सिंह, डा. लंबोदर महतो एवं अमित यादव ने स्पीकर को सदन की स्थिति से अवगत कराया. कहा कि आज सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं है. नेता प्रतिपक्ष के बिना जनहित, राज्य हित व झारखंड के विकास से संबंधित कई मामलों पर स्वस्थ चर्चा नहीं हो पा रही है.