इराक के इरविल में कल अमेरिका के कांसुलेट और मिलिट्री बेस पर हुए मिसाईल हमले के बाद, अमेरिका ईरान पर एयर स्ट्राइक कर सकता है, अमेरिका के फाईटर प्लेन ईरान की सीमा पर मड़राते दिखे. कई वर्षो से अमेरिका इजराइल ईरान को नष्ट करने का बहाना खोज रहे थे, लेकिन बीच में रूस चीन के हस्तक्षेप से ईरान पर हमला संभव नहीं हो पा रहा था. अब जब रूस यूक्रेन और चीन ताईवान पर गिद्ध दृष्टि लगाए हैं, तो ईरान अमेरिका के लिए सॉफ्ट टार्गेट हो गया है.