झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के पूर्णकालिक शिक्षकिाओं के लिए नियमित सेवा में आरक्षण का प्रावधान सरकार के समक्ष विचाराधीन हैं. सरकार विद्यालय में संविदा पर कार्यरत शिक्षकों को नियमित नियुक्ति में 25 प्रतिशत आरक्षण देने पर विचार कर रही हैं. उच्चतम न्यायालय के आदेश और दूसरे राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन करने के बाद सरकार इस संबंध में निर्णय लेगी. श्री महतो मंगलवार को सदन में विधायक प्रदीप यादव के एक अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों का संचालन हो रहा हैं, इन स्कूलों में 96 हजार से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षकिाओं और शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाती हैं. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 18 फरवरी 22 से शिक्षकिाओं के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गयी हैं.