उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और 12 वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने वाली है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2022 की प्रवेश पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. छात्र स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस सम्बन्ध में सोमवार को सूचना जारी की. बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्यों को वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 17 मार्च तक प्राप्त हो जाएगा.
हर परीक्षार्थी को अपनी उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नंबर एवं आंसर शीट का नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करे. कक्ष निरीक्षक ये सुनिश्चित करें कि उक्त आदेश का पालन किया गया है. इस बार यूपी बोर्ड 10वीं में 27,81,654 और 12वीं में 24,1,035 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षा राज्य के 8373 केंद्रों पर कराई जाएगी.