पंजाब हारने के बाद पंजाब कांग्रेस में सिर फुटव्वल हो रहा है.पंजाब कांग्रेस के सभी नेता और उम्मीदवार मंगलवार को चुनाव परिणाम की समीक्षा करने पार्टी मुख्यालय पर जुटे थे. करीब करीब नेताओं ने पंजाब में कांग्रेस बुरे प्रदर्शन के लिए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, चरनजीत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड पर आरोप लगाये. सुनील जाखड़, नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के प्रति भड़ास निकालने की होड़ दिखी. कहा कि चापलूसी ने कांग्रेस को इस हालत में ला खड़ा किया है. पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी मालवा ने पार्टी के हार की जिम्मेवारी ली. बैठक में उम्मीदवारों के चेहरे पर निराशा और अविश्वास के भाव थे. उनके मन में पार्टी आलाकमान के प्रति भी उतनी ही नाराजगी है, जितनी प्रदेश नेतृत्व के प्रति है.
समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिद्धू पर बड़ा हमला किया. कहा कि ठोके ताली ने कांग्रेस को ही ठोक दिया. सिद्धू के माथे पर हार के लिये पार्टी की हत्या कराने का इल्जाम मढ दिया. सभी ने कहा कि इन लोगों की गैरजरूरी बयानबाजी ने कांग्रेस का यह हाल कर दिया है.
मंत्री राजिंदर तृप्त बाजवा ने कहा कि सिद्धू न तो किसी के साथ चलने को तैयार न किसी की बात मानने और सही मायने में उन पर किसी का नियंत्रण ही नहीं है.