रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी कमबैक करने में जुट गयी है. हालिया विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को हटाने वाली है. कपिल सिब्बल जैसे नेता द्वारा गाँधी परिवार को नेतृत्व छोड़ने की बात को दर किनार करते हुए पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, गोवा और मणिपुर के सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा है. पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए ये कंफर्म किया कि सोनिया गांधी ने पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, गोवा और मणिपुर के सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा है ताकि नए पीसीसी चीफ का पुनर्गठन किया जा सके. मतलब साफ़ है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत सभी पांचों अध्यक्षों को कांग्रेस नेतृत्व हटाने वाली है.
कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की. लिखा है कि सुप्रीमो सोनिया गांधी ने पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के सभी प्रदेश अध्यक्षों का इस्तीफा मांगा है.
पंजाब कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक में कांग्रेस नेताओं ने पंजाब चुनाव हारने का कारण नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ को ठहराया.