छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नेशनल हाईवे-130 सी में जोबा गांव के समीप ट्रक और ट्रैक्टर की आपस में टक्कर हो गयी. जिससे 4 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते दम तोड़ दियाशवों को जिला अस्पताल की मरच्युरी भिजवाया गया है. पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई सुबह की जाएगी. मृतकों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं. इधर इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. सीएम ने गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं. सड़क हादसे में हुई मौतों पर सीएम ने शोक जताया है
बताते है कि ट्रैक्टर ट्राली में 20 से अधिक लोग सवार थे. सभी ग्रामीण छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर गांव लौट रहे थे. जिस ट्रक से हादसा हुआ उस पर सीमेंट लदा हुआ था. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल भिजवाया गया. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.