गोरखपुर. खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार स्थित गोबरहीया चौराहे पर बीती रात लगभग 9:00 बजे के आसपास मनबड़ो ने शराब के नशे में अशोका होटल में तांडव मचाया और होटल में हाकी और डंडों से तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कर्मचारियों को पीटा जिसकी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौबरहीया चौराहे पर स्थित अशोका पैलेस पर रविवार को कुछ लोग किराए पर रूम लेने के लिए आए थे. इसी बीच कुछ मनबड़ युवक होटल पर पहुंच कर लड़कियों से छेड़खानी करने लगे लड़कियों के साथ के युवकों ने मनबड़ो को पीट दिया. उसी घटना की खुन्नस लेकर युवक लगभग आधा दर्जन की संख्या में सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे के आसपास अपने साथियों के साथ पहुंचकर वहां पर मारपीट और तोड़फोड़ की. मनबड़ो ने होटल के मैनेजर हर्ष सिंह, तथा कर्मचारी इंद्रजीत राजभर ,और सुग्रीव राजभर ,को पीट कर घायल कर दिया.
सूचना पर मौके पर पहुंचे जगदीशपुर की चौकी प्रभारी आशुतोष राय ने घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए खोराबार स्वास्थ्य केंद्र भेज कर आरोपियों की तलाश में जुट गए.