12 से 14 साल के बच्चों को भी कोरना रोधी टीका लगना है. झारखण्ड में इसकी शुरूआत बुधवार को हुई. झारखण्ड में सबसे पहले राजधानी रांची में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाना है. बच्चो को दी जाने वाली कोरबीवैक्स नामक टीका जिला के 12 से 14 साल वाले 2 लाख 11 हजार 138 बच्चों को यह टीका लग्न है. बच्चों के कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के बारे में सिविल सर्जन ने बताया कि स्कूलों के माध्यम से बच्चों का टीकाकरण होगा। इसके लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। टीके की दो डोज दी जानी है। पहले टीके के बाद दूसरा 28 दिन बाद दिया जाएगा। अभी टीका सरकारी केंद्रों पर ही लगाया जाएगा।
राँची शहरी क्षेत्र में राजकीय मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर और राजकीय मध्य विद्यालय पंडरा समेत ग्रामीण क्षेत्र के केंद्र सीएचसी अनगड़ा, सीएचसी चान्हो, सीएचसी बेड़ो, सीएचसी इटकी ब्लॉक, सीएचसी बुंडू, सीएचसी बुढ़मू, सीएचसी कांके, सीएचसी लापुंग, सीएचसी नामकुम, ब्लॉक ऑफिस सिल्ली, सीएचसी सोनाहातू, सीएचसी पंचमी पंचायत भवन तमाड़ में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।