प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर पंजाब में नई सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाब के विकास और प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे.’ विधानसभा चुनाव में पंजाब में आप ने 92 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी. बुधवार को शपथ ग्रहण के साथ ही मान पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में आयोजित आप के खास कार्यक्रम में मान ने सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के समर्थक ‘बसंती’ पगड़ी और दुपट्टों में नजर आए. शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की परेशानियों जैसे मुद्दों पर काम करेगी. लोग दिल्ली की तरह ही पंजाब में स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आएंगे. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘जो बोले सो निहाल’ के साथ अपना भाषण खत्म किया.