हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी बवाल थम नहीं रहा. हिजाब पर प्रतिबन्ध हटाने से इंकार के कोर्ट के फैसले का विरोध शुरू हो गया है. हाई कोर्ट के फैसले से नाराज मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने गुरुवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. कल के बंद में शामिल होने के लिए पूरे राज्य व्यापार मंडल को भी निर्देश दिया गया है. मुस्लिम नेता सगीर अहमद ने बुधवार को घोषणा की कि, वह कल मुस्लिम समुदाय के मौलवियों के साथ बैठक करेंगे. बुधवार को मुस्लिम समुदायों ने विरोध में अपनी दुकानों को बंद कर रखा था.
बता दें कि हाई कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि यह इस्लाम में जरूरी धार्मिक अभ्यास का हिस्सा नहीं है. विद्यालय के यूनिफॉर्म पर छात्र-छात्राएं आपत्ति नहीं कर सकते.