कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है. बैंक के अपराधी नीरव मोदी, ललित मोदी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम जोड़ने वाले कथित टिप्पणी को लेकर कोर्ट ने राहुल गाँधी को नोटिस जारी किया है. राहुल गांधी को 28 मार्च तक इस नोटिस का जवाब देने के लिए समय दिया गया है. कोलार में रैली के दौरान, गांधी ने कथित तौर पर कहा था, “नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी …ऐसा कैसे कि इन सभी के नाम में मोदी लगा हुआ है? शिकायतकर्ता ने कहा कि कांग्रेस सांसद की कथित टिप्पणी, ‘‘सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है?’’, ने पूरे मोदी समाज को बदनाम किया. गांधी ने पिछले साल सूरत की अदालत में पेशी के दौरान दोष स्वीकार नहीं किया था. सुनवाई के दौरान, शिकायतकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी और कोलार के कलेक्टर से प्राप्त तीन सीडी की प्रमाणित प्रतियां जमा कीं, जिसमें “मोदी” उपनाम के बारे में उनकी टिप्पणी थी. गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य के भाजपा मंत्री पूर्णेश मोदी की एक याचिका पर राहुल गाँधी को नोटिस जारी किया है.