अयोध्या.मासूम के साथ हैवानियत का मामला.मासूम का चल रहा केजीएमयू में उपचार, खतरे के बाहर बताई जा रही बेटी. घर के पड़ोस में आयोजित एक भण्डारा कार्यक्रम में शामिल होने गई थी मासूम बेटी. कार्यक्रम को लेकर लगाए गए पंडाल के अंदर से ही मासूम को बहलाकर पीछे बनी झाड़ियों में ले गया था दरिंदा. दरिंदगी करने के बाद मासूम को मरा समझ झाड़ी में ही छोड़कर हुआ था फरार. भारी भीड़ के बीच हवशी दरिंदे की पहचान करना बना था पुलिस के लिए बडी चुनौती. जिले के प्रमुख पुलिस अफसरों और विभिन्न टीमों के साथ एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने पूरी रात की पड़ताल. कार्यक्रम स्थल के पड़ोस का एरिया बना रहा छावनी. पीड़िता मासूम के हम उम्र पड़ोस के रहने वाले दर्जनों बच्चों से भी पुलिस ने दोस्त बनकर कई घण्टे तक ली जानकारी. सूत्रों के मुताबिक दरिंदे की हुई पुख्ता शिनाख्त, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही लगातार छापेमारी.