बाराबंकी.देर रात बच्चों के विवाद में जानलेवा झड़प.बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जानलेवा झड़प.दोनों पक्षों में मारपीट के बाद जमकर चले चाकू.मारपीट और चाकू चलने से चार लोग हुए गंभीर घायल.चार घायलों में एक की हालत बताई जा रही गंभीर.तीन व्यक्ति एक पक्ष से और एक व्यक्ति दूसरे पक्ष से बताया जा रहा घायल.सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस.घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती.हालत गंभीर देखते हुए सभी को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर.हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पोखरा राजापुर गांव की घटना.