भ्रष्टाचार को एक प्रमुख मुद्दा बना कर पंजाब में आप पार्टी हरकत में है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के विरोध में राज्य में ऐंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च करने का फैसला लिया है. यह हेल्पलाइन भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च को लॉन्च की जाएगी. भगवंत मान ने ट्वीट कर अपने इस फैसले की जानकारी दी है. भगवंत मान ने कहा कि इसके जरिए लोग वॉट्सऐप पर भी भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की शिकायत कर सकेंगे.
भगवंत मान ने ट्विट किया कि ‘भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम ऐंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे. वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा. अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना. भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा.’