रांचीः मिसेज इंडिया और मिसेज एशिया रह चुकीं बार काउंसिल की सदस्य एडवोकेट रिंकू भक्त हाईकोर्ट में बहुचर्चित सुषमा बड़ाइक पीएस नटराजन मामले में लोवर कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगी. बुधवार को उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में सुषमा बड़ाइक से बातचीत करने के बाद सभी कागजात के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत किया.
बतातें चले कि आइजी पीएस नटराजन पर आरोप था कि उन्होंने अपने विरुद्ध हुए अन्याय की शिकायत लेकर पहुंची आदिवासी युवती सुषमा बड़ाइक का लंबे समय तक यौन शोषण किया था और मीडिया में यह मामला काफी उछला था. जिसके कारण विभागीय कार्रवाई के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें अवकाश प्राप्त होने के बाद पर्याप्त सबूतों के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया गया था और उनकी सेवा बहाल कर दी गई थी.
अभी देखना दिलचस्प होगा कि हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होती या नहीं और इसका नटराजन पर असर क्या पड़ता है. रिंकू भक्त ने कहा कि उन्होंने फाइलों का अध्ययन किया है और अनुसंधानकर्ता पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रशांत करण से भी बात की है, जिनका कहना है कि अभी भी पीएस नटराजन साहब को सजा को दिलाने लायक पर्याप्त सबूत हैं. जोहार नारी शक्ति एनजीओ चलाने वाली रिंकू भक्त ऐसी सताई हुई महिलाओं की ओर से निःशुल्क क़ानूनी लड़ाई लड़ती हैं और सारा खर्च स्वयं उठाती हैं.