पीड़ित महिला के साथ एक अन्य महिला व पुरूष द्वारा पिटाई के वीडियो में महिला को ब्लैकमेल करने व अश्लील वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल करने की भी बाते आई सामने.
अपने आप को कथित पत्रकार कहने वाले यूटूबर के खिलाफ इसके पूर्व में भी अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा जिले के सेवरही व तरयासुजान थाने में है दर्ज.इस मामले पीड़ित महिला ने आरोपी कथित यूटूबर के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कारवाही की मांग किया है.वायरल वीडियो पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेलवा चुंगी का बताया जा रहा हैं.