◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – अमृतकाल ने हमें सशक्त, विकसित और समावेशी भारत की दिशा में कार्य करने का अवसर दिया
◼️हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि की दिशा में सहयोग बढाने के लिए चौदहवां वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन आज
◼️यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए नये परामर्श में सहायता के लिए नए कॉन्टैक्ट नंबर उपलब्ध कराए
◼️देश में अब तक 180 करोड़ 97 लाख से अधिक टीके लगाए गए, स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत
◼️मणिपुर में कुकी पीपल्स एलायंस का नई सरकार के गठन में भाजपा को बिना शर्त समर्थन
🇮🇳राष्ट्रीय
◼️दिल्ली के 4 स्कूलों के बच्चों ने उप-राष्ट्रपति के आवास जाकर उन्हें होली की बधाई दी
◼️सूचना और प्रसारण मंत्रालय संयुक्त अरब अमारात के साथ आपसी सहयोग के बारे में एक सहमति पत्र भी तैयार करेगा
◼️दूरसंचार विभाग और राष्ट्रमंडल दूरसंचार संगठन ने डिजिटल रूपांतरण में भारत की उपलब्धियों पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया
◼️भाजपा ने असम, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
◼️भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की भी घोषणा की
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️ऑस्ट्रिया के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संघीय मंत्री स्कालेनबर्ग तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं
◼️ढाका में राधाकांत जीव मंदिर पर शरारती तत्वों का हमला, हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया
🏏खेल जगत
◼️ऑल इंगलैंड बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की जोड़ी ने भारत के लिए पदक पक्के किए
◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें
◼️आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा
🇦🇶राज्य समाचार
◼️नगालैंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू
◼️जम्मू कश्मीर में माता वैष्णोदेवी की हेलीकाप्टर यात्रा के लिए फर्जी टिकट उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़
◼️केरल में निर्माण स्थल पर जमीन धंसने से चार मजदूरों की मृत्यु
◼️करगिल में तीन धार्मिक पर्व हर्षोल्लास से मनाए गए
💰व्यापार जगत
◼️संवेदी सूचकांक में 1,047 अंकों का उछाल
☔मौसम
◼️देश के चार महानगरों के मौसम का हाल: दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। इन शहरों में तापमान 20 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_