यूक्रेन पर हमले के 23वें दिन रूस ने राजधानी कीव के अलावा लवीव शहर पर मिसाइलें बरसाईं. लवीव जंग की शुरुआत से यूक्रेन के लोगों की पनाहगाह है. रूस को रोका जा सके, इसलिए बाइडेन और जिनपिंग ने करीब दो घंटे बात की. इस बीच हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड ने यूक्रेन के समर्थन में कहा कि रूस लोगों को गुमराह कर रहा है. रूसी सैनिक अपनी समझ के मुताबिक जंग का फैसला लें.