कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास बस पलट गई.हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छात्रों सहित 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.तुमकुर पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। फिलहाल, रेस्क्यू जारी है.