रांची के अरगोड़ा चौक के पास एक व्यक्ति ने अपार्टमेंट से कूद कर जान दे दी. जानकारी के अनुसार रांची के मंगलम एन्क्लेव ओल्ड पुनदाग रोड में अपार्टमेंट से कूदकर आत्महात्या कर ली. बताया जा रहा कि मृतक राकेश सिंह दवा दुकान का संचालक है.
मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, आत्महत्या की वजह की जांच कर रही है. बता दें कि रेमडीसीवीर कालाबजारी मामले में राकेश का नाम आया था. हेल्थ पॉइंट के मालिक है राकेश रंजन.