पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक कस्बे में कश्मीर फाइल्स देखकर लौट रहे बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार के काफिले पर कथित तौर पर बम से हमला करने का मामला सामने आया है.भाजपा सांसद ने इस घटना को लेकर ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है. यहां लोकतंत्र खतरे में है, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि राज्य की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. सरकार ने बताया कि जब हम कश्मीर फाइल्स देखकर लौट रहे थे तो हमारे ऊपर बम फेंका गया लेकिन कोई इसकी चपेट में नहीं आया, हम बाल-बाल बचे. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के 10 दिनों के बाद मौके पर पहुंची.