बोकारो :-युवक की हत्या कर शव फेंकने के आरोप में चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने सात नक्सलियों पर केस दर्ज किया है. पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान 14 मार्च को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ढोढ़ी जंगल में सड़ी-गली लाश पाई गई थी. पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से ढोढी ग्राम निवासी मुकेश किस्कू के रूप में उसकी शिनाख्त कराई, लेकिन स्वजनों व गांववालों ने पहचानने से इन्कार कर दिया. इस मामले में जिन नक्सलियों पर केस दर्ज किया गया है, उनमें दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ बड़का दा, दीपक यादव उर्फ कारू यादव उर्फ व्यास दा, विनोद मुंडा उर्फ चंदन, रामखेलावन गंझू उर्फ खेमलाल गंझू, शुकर गंझू, कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सादे एवं फूलचंद मांझी शामिल हैं.