यूक्रेन की मदद के लिए अब अमेरिका तुर्की को मना रहा है. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने तुर्की से रूसी मिसाइल सिस्टम एस-400 को यूक्रेन को देने की सलाह दी है, जिससे यूक्रेन रूस का मुकाबला कर सके. हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका उन देशों से भी बात कर रहा है, जो रूस निर्मित एस-300 या एस-400 मिसाइल प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं.