उज्जैन. महाकाल पुलिस ने शनिवार को महाकाल मंदिर के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए मुंबई के दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बगैर अनुमति के कैमरा उड़ा रहे थे. पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची. टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मंदिर के कर्मचारियों ने शनिवार शाम बड़ा गणेश मंदिर के पास मंदिर के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ते हुए देखा था. इसकी सूचना मंदिर चौकी के पुलिसकर्मियों को दी थी. पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ा और उन्हें महाकाल थाने को सौंप दिया है. दोनों युवक मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. टीआई गौतम के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर तथा आसपास के 500 मीटर क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाना प्रतिबंधित कर रखा है.
युवकों से पूछताछ में जुटी
टीआई गौतम के अनुसार दोनों युवकों की जानकारी निकाली जा रही है कि वे किस उद्देश्य से मंदिर के ऊपर कैमरा उड़ा रहे थे. हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों द्वारा मंदिर की रेकी किए जाने संबंधी आशंका से इन्कार कर दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों को यह नहीं पता था कि मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाना प्रतिबंधित है.
आरोपित युवक बृजेश खत्री निवासी कांदिवली मुंबई बैंक में मैनेजर है तथा दूसरा युवक रामकिशन यादव निवासी नरीमन प्वाइंट मुंबई में खाने के स्टाल पर काम करता है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है, मामला संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है. पूछताछ के बाद ही कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा सकती है.