समाजवादी पार्टी की विधायक दल की 21 मार्च को होने वाली बैठक अब 26 को होगी. यह बैठक सपा मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग पर होगी. समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद प्रत्याशियों के नामांकन की वजह से विधायक दल की बैठक का कार्यक्रम आगे बढ़ाया है. इस बैठक में बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद रहेंगे. अखिलेश यादव 26 मार्च को सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
Like this:
Like Loading...
Related

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और पार्टी को नकली शराब बेचने और झूठ बोलने में नंबर वन पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में राजनैतिक हस्तक्षेप ठीक नहीं है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में अखिलेश यादव ने मीडिया से…

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को विधान परिषद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि अगर परिषद के चुनाव में मतदान होगा तो भारतीय जनता पार्टी के विधायक 'भागने' (क्रास वोटिंग) को तैयार हैं. श्रावस्ती के दौरे पर गए…

लखनऊ: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने स्पष्ट रूप से कहा है कि समाजवादी पार्टी यूपी में अगला चुनाव अकेली लड़ेगी. किसी भी बड़ी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगा. धर्मनिरपेक्ष सोच के साथ छोटे दल ले सकते हैं. आरएलडी के साथ हमारा गठबंधन है और आगे भी रहेगा. एक अखबार को…