गोरखपुर.देशभर में वेबसीरिज और फिल्मों का चलन अब तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म की मात्रा बहुत बढ़ गई है. जहां आए दिन एक नया ओटीटी लॉन्च हो रहा है. इस कड़ी में अब खबर है कि
भारतीय रेल पर फिल्म बनाई जाएगी यह फिल्म जेएसएम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माण होगा. अभिनेता व निर्माता रविशंकर मिश्र देवरिया उत्तर प्रदेश से हैं.आपको बता दें, ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी गौरतलब है कि रविशंकर एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म करने में भी काफी सक्रिय हैं.रविशंकर मिश्रा जी हिंदी भोजपुरी साउथ हिंदी टीवी सीरियल मैं अभिनय कीए है तथा अब निर्माता /अभिनेता रविशंकर मिश्र इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं उनका लक्ष्य दर्शकों के एक बड़े वर्ग तक पहुंचना है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन शुक्ला व साउथ के सुपरस्टार सोनू सूद है इस फिल्म के *विशेष सहयोगी* श्री कृष्णा मरीन सर्विसेज के मालिक श्री हरे राम तिवारी श्री अजय तिवारी उर्फ राजू बाबा परसिया अहीर देवरिया से, श्री पूर्ण देव मिश्र एक्सटेंशन ऑफिसर अरुणाचल प्रदेश, सोनू वर्मा गोपाल जी देवरिया, इस फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ज्ञान अवस्थी लखीमपुर खीरी से हैं.
पंजाब मिश्रा कतरारी, विशाल मिश्रा ट्यूबेल कालोनी, कृष्णा यादव गोरखपुर, मनीष सिंह लखनऊ से है इस फिल्म के पी.आर.ओ. रवि सिंह गोरखपुर से, रितेश सिंह विशेन परसिया जद्दु से हैं अखिलेश पाल नागा देवरिया, राहुल सिंह राघव नगर, फिल्म के संबंध में जब जानकारी इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जोनल संरक्षक टी.एन पाण्डेय को हुई उन्होंने स्वागत करते हुए कहा रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे टिकट चेकिंग स्टाफ भाइयों को ऊपर फिल्म बनने जा रही है शायद फिल्म देखकर अधिकारियों की आंख खुले और रविशंकर मिश्रा जी पर सभी जनता का आशीर्वाद मिला है और उम्मीद है मिलता रहेगा.