अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने इस देश के पूर्व वित्त मंत्री के साथ वो किया जो शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा. अब इस नेता को अपने परिवार का पेट भरने के लिए कैब ड्राइवर की नौकरी करनी पड़ रही है.
जी हां, खालिद पायेंडा अब जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करने के साथ ही वाशिंगटन और उसके आसपास उबर कैब भी चलाते हैं. असिसटेंट प्रोफेसर के तौर पर उन्हें प्रति सेमेस्टर 2,000 डॉलर मिलते हैं. एक साक्षात्कार में अशरफ गनी सरकार के अंतिम वित्त मंत्री ने कहा कि कैब ड्राइवर की नौकरी वह अधिक आमदनी के लिए करते हैं, जिससे उन्हें अपनी पत्नी और चार बच्चों के परिवार को पालने में मदद मिलती है.