लोगों के दिलों को झकझोर देने वाली इतिहास में दफन कश्मीरी पंडितों के क्रूर नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने महज 8 दिनों के भीतर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म देश के हर कोने में शानदार प्रदर्शन कर रही है. दक्षिण भारत राज्यों में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए, निर्माताओं ने इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालय में डब करने का फैसला किया है. चारों भाषाओं में डबिंग का काम अभी प्रक्रिया में है और जल्द ही इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसके बाद फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर स्थिति और मजबूत होगी और यह अच्छा कमाई करेगी.