लालू प्रसाद यादव को AIIMS दिल्ली ने एडमिट लेने से मना कर दिया है। RIMS में स्थिति खराब होने के बाद 22 मार्च की शाम उन्हें AIIMS शिफ्ट किया गया था.वहां इमर्जेंसी वार्ड में उन्हें रात भर ऑब्जर्वेशन में रखा गया, इसके बाद 4 बजे सुबह में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.लालू यादव चार्टर्ड प्लेन से 3 बजे रांची लौटेंगे.