दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में दिल्ली की आप सरकार झुग्गियों में रह रहे करीब 78 हजार परिवारों को वहीं पर पक्के मकानों में शिफ्ट करेगी. जहाँ झुग्गी वहीं मकान परियोजना को दिल्ली सरकार तीन साल में पूरा करेगी. दिल्ली सरकार की इस परियोजना के पहले चरण से 16,000 परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है.
दिल्ली सरकार ने इस परियोजना को लेकर कहा कि झुग्गियों में रहने वाले इन परिवारों को उसी जगह पर घर दिए जाएंगे जहां उनकी झुग्गियां हैं. इन परिवारों को जब तक पक्के मकान नहीं बन जाते तब तक इन परिवारों को अस्थायी रूप से उन फ्लैटों में शिफ्ट किया जाएगा जो दिल्ली सरकार द्वारा पहले से बनाए गए हैं.