डेहरी-डालमियानगर को नगर निगम बनाने को लेकर सरकार के टल मटोल की नीति से जनता में असंतोष है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फैसले पर सरकार को जल्द फैसला करने की बात कही है. कहा कि वर्तमान चुनाव के बाद निगम बनाना है या नहीं बनाना, इसपर फैसला कर लेना चाहिए.
सभापति ने कहा कि डालमियानगर बिहार का पहला औद्योगिक शहर है. निगम बनाने के लिए जो भी कमेटी बनी है उसको बुलाकर मंत्री जल्द रिपोर्ट मंगा लें.
सदन में सरकार की ओर से वक्तव्य देते हुए श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि डीएम की रिपोर्ट आई है. अब अधिकारियों की एक टीम बनाकर जांच कराई जा रही है. वहां कृषि क्षेत्र भी है, लिहाजा कमेटी में कृषि अधिकारी को भी रखा गया है. रिपोर्ट आने पर सरकार विचार करेगी.