पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर राज्य के खिलाफ नकारात्मक बयान देने का आरोप लगाया है. कहा कि ”यहां एक लाट साहब बैठे हैं और हर बार बयान दे रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में हालात खराब हैं.” ममता बनर्जी ने बीरभूम की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए ‘निष्पक्ष’ तरीके से कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि वे खुद रामपुरहाट का दौरा करेंगी. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद भीड़ ने रामपुरहाट इलाके में कुछ घरों में आग लगा दी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को बीरभूम हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फटकार लगाई और कहा कि यह टकराव के असंवैधानिक रुख पर फिर से विचार करने का समय है ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवाधिकारों को बहाल किया जा सके और लोगों को दमनकारी ‘डर’ और पीड़ा से राहत मिल सके.