विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पलामू के मेदनीनगर नगर टीम ने “शहीद दिवस” पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी. शहीद भगत सिंह चौक पर शहीदे आजम के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दो मिनट का मौन रख कर अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने कहा कि चाहे अंग्रेज पदाधिकारी सांडर्स की हत्या हो या असेंबली में बम फेंकने की घटना भगत सिंह के साथी उन्हें आगे नहीं जाने देना चाहते थे लेकिन भगत सिंह अपने उद्देश्य के प्रति इतना संकल्पित थे कि उन्होंने इन कार्यों के लिए अपने आप को आगे किया. असेंबली में बम फेंकने के बाद, और मुकदमे के दौरान उन्होंन अपनी पैरवी कम और अपने विचारधारा का प्रचार प्रसार ज्यादा किया.
श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला मंत्री दामोदर मिश्रा, सह मंत्री अमित तिवारी, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप कुमार दास, नगर बजरंग दल सह संयोजक श्री संदीप कुमार गुप्ता, श्री दीपक कुमार, श्री रंजन कुमार, नगर सत्संग प्रमुख सुभाय राज, दिलीप गिरी, सूरज कुमार, बसु कुमार, श्रवण कुमार, विवेक कुमार, शुभम कुमार ओझा, ऋषि सिंह, बादल सिंह, धीरज कुमार, गौरव कुमार, सुधीर कुमार, सोनू कुमार, रंजीत चौधरी, रंजन कुमार इत्यादि शामिल थे.