मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल और सवर्णा सिंह भाजपा में शामिल हुए. वे अपने विधायक दल के भाजपा में विलय के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मिले थे. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने वीआइपी के तीनों विधायकों के भाजपा में विलय को मान्यता दे दी है.