देश के सीमेंट उद्योग में चालू वित्त वर्ष 2021-22 में मात्रा के आधार पर 18 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. यह महामारी – पूर्व के स्तर पर पहुंच सकती है. इक्रा की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी. इक्रा ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में उछाल के कारण चालू वित्त वर्ष में परिचालन मार्जिन 4.4 से 4.8 प्रतिशत घटकर 19.8 से 20.2 प्रतिशत रह सकता है. सीमेंट उद्योग मात्रा के आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 में 18 से 20 प्रतिशत बढ़कर 35.5 करोड़ टन पर पहुंच सकता है, जो महामारी-पूर्व के स्तर से छह प्रतिशत अधिक है. रिपोर्ट में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की मजबूत मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर की गतिविधियों में तेजी से यह वृद्धि संभव है.