हैदराबाद पुलिस ने रामगढ़ शहर के ब्लू डायमंड होटल से छः लोंगो को गिरफ्तार किया है. पकडे गये लोगों पर साइबर ठगी का आरोप है. रामगढ़ पहुंची हैदराबाद पुलिस ने बताया कि हैदराबाद स्थित टाटा मोटर्स के 36 लाख रुपए इन साइबर अपराधियों ने फ्रॉड करके गायब कर दिए थे. वहां से अपराधी दिल्ली फरार हो गए. दिल्ली से यूपी के रास्ते पटना पहुंचे थे. पटना से सभी अपराधी झारखंड के रामगढ़ आकर एक होटल में टिके हुए थे. हैदराबाद की जांच दल ने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के जरिये फोन ट्रेक करते हुए उन्हें खोज निकाला और रामगढ़ से धर दबोचा. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. हैदराबाद पुलिस उन्हें ले जाने की तैयारी कर रही.