रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाली सेविका और सहायिका तथा लघु आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका के अतिरिक्त मानदेय में वृद्धि की मांग पर सम्यक विचार कर रिपोर्ट देने के लिए राज्य के विकास आयुक्त सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठन कर दिया है. इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई. इस समिति के अन्य सदस्यों के रूप में अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग और सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को भी शामिल किया गया है.