पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे मॉडर्न बंगाल में इस तरह की घटनाएं भी हो सकती हैं. मां और बच्चों की हत्या कर दी गई. इस घटना में आपके परिवार के लोग मारे गए हैं लेकिन मेरा दिल कुचल दिया गया है.’ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे. जले हुए घरों के पुनर्निमाण के लिए दो-दो लाख रुपये देने का भी वादा किया है. इसके साथ ही मरने वालों के परिवार से किसी एक शख्स को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने घटना की पीछे किसी बाहरी साजिश की बात कही है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ‘मैं कोई बहाना नहीं सुनना चाहती हूं कि कोई फरार हो गया. सभी दोषियों की गिरफ्तारी होना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’
यहां मंगलवार की रात कई घरों में आग लगा दी गई थी जिसमें 8 लागों की जलकर मौत हो गई थी. इससे पहले भादू शेख नाम के शख्स की हत्या हो गई थी. कहा जा रहा है कि भादू शेख क हत्या के विरोध में घटना को अंजाम दिया गया था. रामपुरहाट में हिंसा के बाद पीड़ित परिवार और कई अन्य ग्रामीण अपना घर-बार छोड़कर भाग जाने की बात भी कही जा रही हैं. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.