◼️उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ विधायक दल के नेता चुने गए, मुख्यमंत्री पद की शपथ आज लेंगे
◼️राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसक घटनाओं का स्वत: संज्ञान लिया
◼️विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक में भारत के बारे में उल्लेखित संदर्भ झूठ और गलत बयानी पर आधारित
◼️महाराष्ट्र विधानसभा ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की तुरंत सुनवाई के लिए विशेष अदालत स्थापित करने के लिए विधेयक पारित किया
◼️परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण पहली अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा
🇮🇳राष्ट्रीय
◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सिख बुद्धिजीवियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
◼️पंजाब से आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए
◼️रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फिर कहा है कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा
◼️महिला और बाल विकास मंत्रालय 21 मार्च से 4 अप्रैल तक चौथा पोषण पखवाड़ा मना रहा है
◼️लाल किला महोत्सव – भारत भाग्य विधाता, आज से लाल किला में आयोजित किया जायेगा
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास ने अर्जेंटीना पुलिस में योग की शुरुआत की
◼️अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ब्रसेल्स में अपने सहयोगी देशों के साथ तीन शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे
🏏खेल जगत
◼️किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप स्विस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए
◼️बांग्लादेश ने तीसरे एक दिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
◼️पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, और पारूपल्ली कश्यप और अश्मिता चलीहा स्विस ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंचे
🇦🇶राज्य समाचार
◼️असम राइफल्स एक प्रभावी युद्धकौशल वाले संगठन के रूप में उभरा है- नित्यानंद राय
◼️ओडिशा में शहरी स्थानीय निकायों का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया
◼️पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार, के लिए केंद्र से विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की
💰व्यापार जगत
◼️बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 57 हजार 596 पर बंद हुआ
◼️केन्द्र सरकार के ई बाजार, गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस द्वारा चालू वित्त वर्ष में की गई खरीददारी एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई
☔ मौसम
◼️देश के चार महानगरों के मौसम का हाल: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। चेन्नई में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और कही-कही बारि हो सकती है। मुम्बई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के आसार हैं। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।