रांची. रिक्त पदों को लेकर हाईकोर्ट ने रांची विश्वविद्यालय और जेपीएससी को जारी किया नोटिस- झारखंड हाईकोर्ट में रांची विश्वविद्यालय में रिक्त पदों को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने रांची विश्वविद्यालय और जेपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अदालत ने पूछा कि यूनिवर्सिटी में कितने पद सृजित हैं कितने पद पर नियुक्ति हुई है और कितने खाली हैं. इसकी जानकारी 3 सप्ताह में कोर्ट में पेश की जाए.
प्रार्थी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि रांची यूनिवर्सिटी में 2008 के बाद स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है. केवल संविदा के आधार पर ही बहाली की जा रही है. जिसकी वजह से रिसर्च और पीएचडी की डिग्री प्राप्त करना लगभग असंभव हो जाएगा, क्योंकि वर्ष 2022 में विश्व विद्यालय में कार्यरत 80 प्रतिशत लोग सेवानिवृत्त हो जाएंगे. वहीं संविदा पर कार्यरत शिक्षक इस तरह के कार्य नहीं करा सकेंगे.