धनबाद: धनबाद के झरिया में शुक्रवार को दिन करीब साढ़े तीन बजे सडक दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गयी. तेज रफ़्तार ट्रक ने झरिया के कतरास मोड़ आईएसएल स्कूल के समीप ट्रक के बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. जिससे बाइक पर सवार एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि दुसरे घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. दोनों मृतक बोकारो जिला के चंदनकियारी के बताए जा रहे है.
बताते है कि बाइक संख्या जेएच 09 डब्ल्यू 1482 पर सवार दो लोग झरिया की ओर जा रहे थे. इस दौरान झरिया की ओर से आ रही ट्रक संख्या जेएच 02 वाई 3671 के चपेट में बाइक आ गयी. ट्रक बाइक को करीब 100 फीट तक रोड पर घसिटता रहा. ट्रक के अगले हिस्से में बाइक फंस गया था. जिस दौरान एक बाइक सवार का मौत घटनास्थल पर ही हो गया. दूसरे घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच मृतक का शव उठाने को लेकर पूर्व विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह सहित समर्थकों के बीच नोकझोंक हुआ . झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पाण्डेय, भाजपा नेता अखिलेश सिंह, पिंकू चौबे सहित भरी संख्या में लोग वहां जुटे थे. जाम की स्थिति बनी हुई है. पुलिस वहां व्यवस्था बनाने में लगी है.