दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने साइबर ठगी के आरोप में धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र की मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी से प्रमोद कुमार और विनोद कुमार नाम के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोनों भाइयों पर 41 लाख की ऑनलाइन ठगी का आरोप है. स्थानीय थाना के सहयोग से धनबाद, टुंडी और बरोरा थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में छापेमारी कर धड़-पकड़ की गई. प्रमोद और विनोद के पास से एक लैपटॉप के साथ- साथ कई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, सिम और मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के कई मामले राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज है. इन शिकायतों की जांच में यह सामने आया कि इस पोर्टल पर दर्ज 51 ऐसे मामले हैं, जिन्हें एक ही मोबाइल नंबर से ठगा गया है. सभी मोबाइल नंबरों की पड़ताल करते हुए लोकेशन के आधार पर कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है. झारखंड के धनबाद और जामताड़ा में छापेमारी की गई. छापेमारी के लिए कुल सात टीम को गठन किया गया है, जिसमें 50 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल हैं. सभी टीमें अलग-अलग राज्यों व जिलों में छापेमारी कर रही है. शुक्रवार तक 20 लोगों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया है. धनबाद जिला के बरोरा थाना से 02, धनबाद से 04 जामताड़ा से 02, सूरत से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है.