आजसू नेता राजकिशोर कुशवाहा पर शनिवार की सुबह जानलेवा हमला हुआ. मोर्निंग वाक पर निकले कुशवाहा को अपराधियों ने गोली मार दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजकिशोर कुशवाहा के हाथ में गोली लगी है. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बुंडू बस स्टैंड के टेंडर विवाद का प्रतीत होता है. आशंका है कि टेंडर विवाद को लेकर इन पर फायरिंग की गई है. पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है
कुशवाहा जय हो सेवा संस्था के संस्थापक और रांची जिला आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा ठेकेदारी का भी काम करते थे. घटना की सूचना मिलते ही बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम का खोखा बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की सुबह राजकिशोर अपने घर से कुत्ते को लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी बीच घात लगाये अपराधी ने उनपर हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गये . सूचना है कि चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.