कश्मीर files जैसी मूवी लोग नहीं बनाते है. जब भी कोई प्रोड्सर फिल्म से पैसे बनाता है तो ये पैसे अपने अगले प्रोजेक्ट्स में लगाता है. मेरे और विवेक जैसी फिल्में लोग नहीं बनाते. उम्मीद करते हैं कि यंग लोग आगे आएंगे और अगर उनको फंड की दिक्कत होती है तो हम उनकी फिल्म में पैसा लगाएंगे. यह कहना है The Kashmir Files’ मूवी की पल्लवी जोशी का. पल्लवी बोलती हैं कि यह बहुत वल्गर सवाल है कि आपको 400 करोड़ मिलते हैं तो आप कितने देंगे? द कश्मीर फाइल्स मूवी से होने वाले इनकम का क्या करेंगे के सवाल पर बात करते हुए पल्लवी जोशी और उनके पति विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि हम बहुत सालों से कश्मीरी पंडित कम्युनिटी के लिए काम कर रहे हैं. हम जब भी सर्विस का काम करते हैं तो इस पर बोलना मुझे बहुत बुरा लगता है. हम लंबे वक्त से कर रहे हैं और करते रहेंगे. ये हमारे और उनके बीच है. हम जब जगती कैंप गए थे तो वहां पर हमने देखा कि बच्चों के पास किताबें नहीं हैं.
बता दें कि विवेक अग्नहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. मूवी 250 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है. कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म को पब्लिक ने पब्लिसिटी दी है. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म की मार्केटिंग की. मानो फिल्म को हीट कराने के लिए अभियान चला दिया हो. बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर यह सवाल किया जा रहा है कि क्या विवेक यह पैसा कश्मीरी पंडित कम्यूनिटी को दान करेंगे?