महुआडाडं नावाटोली मे आदिवासी संस्कृति सभ्यता बचाओ संरक्षण समिति ने ग्रामीण जनजातीय के साथ बैठक की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुर्वजो का अपमान नहीं सहा जायेगा. सरना सनातन संस्कृति के लोगों को बरगलाकर धर्मान्तरण करने वाले को समिति बर्दाश्त नही करेगी. संस्कृति सभ्यता बचाने तथा धर्मान्तरित भाइयों के घर वापसी के लिए आन्दोलन किया जायेगा.
बैठक में पिछले दिनों मिशनरी लडके द्वारा बैगा की बेटी के साथ छेड़छाड़, बैगा से मारपीट, बैगा के जमीन पर चर्च, मसना के जमीन पर कब्जा जैसे कई मामले पर चर्चा हुई. इन सारी बातो को संज्ञान में ले कर बैठक में गोलबंद होकर धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी संस्कृति सभ्यता बचाओ संरक्षण समिति के तत्वावधान मे बिगुल फूंक दिया गया। समिति के लोगों ने एक स्वर में आदिवासी संस्कृति सभ्यता को त्याग कर ईसाई बने लोगो का आरक्षण समाप्त करने की मांग की. इस दौरान धार्मिक जमीन अतिक्रमण मुक्त के लिए आन्दोलन का प्रारूप भी तैयार किया गया.