नेक दिल इन्सान नेक काम की शुरुआत नेकी से करता है. पौधा लगाने से बढ़िया नेकी और क्या हो सकती है. सोमवार को झरिया कतरास मोड़ के समीप रहने वाले अब्दुल हक अर्शी के स्कूल का पहला दिन था। अब्दुल L Kg का छात्र है. स्कूल जाने से पहले अब्दुल ने अपने घर के अहाते में एक पेड़ लगाया. पर्यावरण प्रेमी पिता अख़लाक़ से मिले संस्कार से यह प्रेरणा मिली. माँ गुलसिता आरा और भाई के साथ पौधा लगाया. पिता अख़लाक़ ने कहा कि पढाई करना ईश्वर की पूजा के समान है. कुछ भी नया करने से पहले अपनी आदत अनुसार अब्दुल से भी एक पौधा लगवाया। उम्मीद करता हूँ कि जैसे एक पेड़ बड़ा होकर कितनों के काम आता है उसी तरह से मेरा बेटा भी शिक्षित होकर दूसरों के काम आ सके। दादा डॉक्टर एम समीर और दादी नसीमा बानो ने बढाई दी.