समावेशी शिक्षा के झरिया रिसोर्स सेंटर के तत्वावधान में बी आर सी के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग झरिया सह जोड़ापोखर के सहयोग से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया . शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने दीप जलाकर किया. झरिया प्रखण्ड के 6 से 18 वर्ष के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले 179 शरीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के साथ वयस्कों ने भी जांच कराये . जिसमे 102 लोगों को प्रणाम पत्र निर्गत किया गया . सभी लोगों को एक माह बाद रिसोर्स सेंटर से बाटी जाएगी . स्वास्थ्य विभाग के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ एस के गुप्ता, सर्जन डॉ संजीव घोषाल, चिकित्सा प्रभारी मिहिर कुमार सुदर्शन कुमार, सुमन सौरभ ने जाँच की.
मुख्य अतिथि पुर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि दिव्यांग जनों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाना जरूरी है. जो लोग किसी कारणवस आज छूट गए है वे लोग सात, 20 और 27 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला से सम्पर्क करें. दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास को सरकार प्रतिवद्ध हैं आप अपने अधिकार को जानें और झरिया रिसोर्स सेंटर से जुड़े रहें .
कार्यक्रम में झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, बी ई ई ओ लक्ष्मी वर्मा, के डी पांडेय, सूरज सिंह, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, सुनील सिंह,श्यामा कांत झा, सुमन शुभंकर, डिपेंडल गुप्ता, डॉली देवी, रिंकू दे, उमेश महतो , अनूप साव, रामजी सिंह, राजा गुप्ता, सिमा कुमारी,पिंकी देवी, समिता देवी, गुलशन आरा, आरती देवी, रुवी नाज़ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.