नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने बुधवार को लश्कर के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया. यह आतंकी बीते सप्ताह सोपोर में फल व्यापारी के परिवार पर हुए हमले के लिए यह जिम्मेदार था. हमले में एक तीन साल की बच्ची भी घायल हो गई थी.आतंकवादी आसिफ मकबूल भट्ट को पुलिस ने बुधवार सुबह लगभग 9 बजे मार गिराया.जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, “जब हमने बुधवार भट्ट को घेरा तो उसने हम पर हमला किया. उसने हम पर ग्रेनेड फेंके. कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं. मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया है.”
सिंह ने कहा कि भट्ट वही आतंकवादी है, जिसने सोपोर सेब मंडी के प्रमुख फल उत्पादक और डांगेरपोरा इलाके के रहने वाले हाजी हमीदुल्लाह राथर के घर गया था.जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित अन्य सुरक्षा बलों ने नौ सितंबर को लश्कर के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद सोपोर क्षेत्र से आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.सोपोर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने कहा कि इन आतंकियों ने स्थानीय लोगों को व्यापार, यात्रा, स्कूलों या कार्यालयों के लिए अपने घरों से बाहर न निकलने की धमकी देने वाले पोस्टर छापने की साजिश रची थी. वे इन पोस्टरों को स्थानीय गांवों में बंटवाते थे.